यूपी पुलिस के इस कदम की हो रही खूब तारीफ, खुद महिला ने वीडियो जारी कर कहा शुक्रिया

By  Arvind Kumar March 26th 2020 04:42 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देशभर में लॉक डाउन कर रखा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली की एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। ऐसे में महिला के सामने अस्पताल पहुंचने की मुश्किल खड़ी हो गई। इस वक्त में महिला का पति भी उसके साथ नहीं था वो लॉक डाउन के चलते नोएडा में फंसा हुआ था। ऐसे में महिला ने किसी तरह से बरेली के एसपी से संपर्क किया और मदद मांगी। इस बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने और उनके पति के घर पहुंचने का आश्वासन दिया।

एसपी बरेली शैलेश कुमार पांडेय ने महिला के दर्द को समझते हुए उसके पति से संपर्क साधा और फिर एसएसपी ने नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह से बात की। इसके बाद नोएडा पुलिस महिला के पति तक पहुंची और उसे स्पेशल गाड़ी हायर करा कर्फ्यू पास जारी कर बरेली पहुंचा दिया। महिला का पति जैसे ही घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने बेटे को जन्म दिया। बेटे को जन्म देकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने वीडिओ जारी कर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।

---PTC NEWS---

Related Post