'The Kashmir Files' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटगरी की सुरक्षा, जान को खतरा देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

By  Vinod Kumar March 18th 2022 12:54 PM

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों देशभर में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। देशभर से इस फिल्म पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा विवेक अग्निहोत्री को दी है। इसका मतलब है कि पूरे भारत में विवेक अग्निहोत्री जहां भी जाएंगे, उनके साथ भारतीय पैरा मिलिट्री के जवान रहेंगे। सरकार के सूत्रों के अनुसार, उन्हें यह सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान मुहैया कराएंगे। हाल ही में उनकी आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की जहां तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है। 'The Kashmir Files' for free scam फिल्म की टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके अपनी फिल्म का बारे में पीएम को बताया था। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी टीम ने मुलाकात की थी। विवेक ने उनको मिल रही धमकियों के बारे में सरकार में टॉप लेवल पर बैठे लोगों को अवगत कराया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की दास्तान की कहानी अपनी फिल्म में दिखाई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। कैसे आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर वहां पीढ़ियों से बसे कश्मीरी पंडितो के रातों-रात बेघर कर दिया था। 'ਦਿ ਕਸ਼ਮੀਰ ਫਾਈਲਜ਼' ਕਸ਼ਮੀਰ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲਦੀ ਤਸਵੀਰ अब तक मीडिया और प्रदर्शनों के जरिए कश्मीर पंडित अपने दर्द को बयां करते थे, लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाकर घर-घर में हिंसा की दास्तान को लोगों तक पहुंचा दिया है, जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले दोमुंहे लोग इस कदर भड़क उठे हैं कि उनके इशारे पर चंद मुट्ठीभर लोग विवेक अग्निहोत्री को धमकियां दे रहे हैं। 'ਦਿ ਕਸ਼ਮੀਰ ਫਾਈਲਜ਼' ਕਸ਼ਮੀਰ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲਦੀ ਤਸਵੀਰ बीजेपी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का खुलकर समर्थन किया है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है और लोग लगातार इस फिल्म को देखने के लिए टिकटें बुक कर रहे हैं। 7 दिन में 97 करोड़ रुपए की कमाई करके ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और आज माना जा रहा है कि ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी

Related Post