इस राखी बहनों को फ्री सफर की सुविधा नहीं, कोरोना के चलते सरकार ने लिया फैसला

By  Arvind Kumar July 27th 2020 05:44 PM

चंडीगढ़। कोरोना महामारी के चलते इस बार महिलाओं को बसों में फ्री सफर की सुविधा नहीं मिल पाएगी। ऐसे में यदि महिलाएं रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में सफर करती हैं तो उन्हें इसके लिए किराया अदा करना पड़ेगा। सरकार ने यह कदम कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते उठाया है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की काट का सबसे बेहतर विकल्प है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने गाईडलाइन जारी की हुई हैं। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना जरूरी है, जिसके चलते बसों में फ्री सफर की सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है।

This Rakhi no free travel to sisters | Coronavirus India

गौर हो कि पिछले कई सालों से प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा की सुविधा मिलती थी। महिलाएं इस सुविधा का फायदा भी उठाती थीं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महिलाएं फ्री सफर करने से महरूम रहेंगी।

---PTC NEWS---

Related Post