इस मंदिर में लागू होगा ड्रेस कोड, जींस पैंट पहनने वाले श्रद्धालु शिवलिंग को नहीं कर पाएंगे स्पर्श

By  Arvind Kumar January 13th 2020 02:26 PM

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। इसके लागू होने के बाद जींस पैंट पहनने वाले श्रद्धालु मंदिर में स्थित शिवलिंग को स्पर्श नहीं कर सकेंगे। हालांकि श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला मंदिर बोर्ड परिषद की बैठक में लिया गया है।

this temple will implement dress code of devotees इस मंदिर में लागू होगा ड्रेस कोड, जींस पैंट पहनने वाले श्रद्धालु शिवलिंग को नहीं कर पाएंगे स्पर्श

मंदिर बोर्ड परिषद के ड्रेस कोड के मुताबिक जो पुरुष धोती-कुर्ता व महिला साड़ी पहने आएगी, केवल वो ही शिवलिंग को स्पर्श कर पाएंगे। पैंट-शर्ट, जींस-टीशर्ट, सूट-टाई-कोर्ट आदि पहनावे पर सिर्फ दर्शन की सुविधा दी जा सकती है। इस तरह की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है।

यह अभी तय नहीं है कि ये नई व्यवस्था कब से लागू होगी। लेकिन कहा जा रहा है कि इस शिवरात्रि से ड्रेस कोड का पालना होना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंAmazon पर बिक रही श्री हरमंदिर साहिब की तस्वीर लगी टॉयलेट सीट, SGPC सख्त

---PTC NEWS---

Related Post