निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की साजिश रचने के 3 आरोपी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar April 8th 2021 10:12 AM

  • साइबर जालसाजों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  •  निष्क्रिय (डोरमेंट) बैंक खाते से 16 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की साजिश के 3 आरोपी काबू
  • आईसीआईसीआई बैंक की कानपुर स्थित शाखा के बैंक खाते से धोखाधड़ी की रच रहे थे साजिश
  • साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला की टीम ने जींद से किया काबू
  • दो आरोपी जींद व 1 आरोपी है झूंझनू, राजस्थान निवासी
  • डीजीपी हरियाणा ने साइबर अपराधियों को बेनकाब करने के लिए टीम की करी सराहना

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जींद जिले से तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आईसीआईसीआई बैंक की कानपुर स्थित शाखा के निष्क्रिय (डोरमेंट) बैंक खाते की जानकारी का उपयोग कर 16 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने की साजिश रच रहे हैं।

Cyber Fraud Haryana निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की साजिश रचने के 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), मनोज यादव ने इस संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि इन साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास कर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने पर हमारी साइबर टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और जींद के गांव मालवी में रेड कर तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यादव ने प्रदेश में साइबर अपराधियों को बेनकाब करते हुए व्यापक और समन्वित तरीके से निपटने के लिए डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकिल, डीआईजी साइबर क्राइम पंकज नैन और उनकी समस्त टीम के कार्य की सराहना की।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को शाहीनबाग ना समझे सरकार: टिकैत

यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS की ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद, ऑनलाइन सेवा जारी

Cyber Fraud Haryana निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की साजिश रचने के 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों को ऐसे किया काबू

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि इन शातिर जालसाजों ने आईसीआईसीआई बैंक की कानपुर स्थित शाखा से करोड़ो की धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। उन्होंने खाते से जुड़े ईमेल को एक्सेस किया और ओटीपी प्राप्त करने के लिए खाते में एक नया मोबाइल नंबर धोखाधड़ी से अपडेट करने में कामयाब रहे। जालसाजों को फंड ट्रांसफर करने के लिए 48 घंटे और चाहिए थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने काबू कर लिया। एक लाभार्थी खाता जहां फंड ट्रांसफर करने की योजना बनाई गई थी, की भी पहचान की गई है।

Cyber Fraud Haryana निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की साजिश रचने के 3 आरोपी गिरफ्तार

चार आरोपियों में से पकड़े गए तीन की पहचान जिला जींद निवासी जगबीर और कप्तान तथा राजस्थान के झुंझुनू निवासी इमरान के रूप में हुई है। इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि और कौन लोग इसमें शामिल हैं। केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। आगे की जांच जारी है।

Related Post