पकड़े गए Amazon कंपनी के सामान में सेंध लगाने वाले बदमाश

By  Arvind Kumar March 16th 2019 11:00 AM -- Updated: March 16th 2019 11:37 AM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पुलिस ने एमेजॉन कंपनी के लाखों के समान पर सेंधमारी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये बदमाश पहले से पीछा कर रही एमेजॉन कंपनी की गाड़ी पर रेड लाइट होने पर चढ़ जाते थे और आसानी से डिबों में बंद सामान की सील खोल कर सामान निकाल आसानी से बेहद सफाई से सील लगा अगली रेड लाइट पर उतरकर गायब हो जाते थे।

Gurugram Police तीनों को अब जिला अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल 11 मार्च को एमेजॉन कंपनी ने उसके लाखों के समान पर सेंधमारी की शिकायत खेड़कीदौला पुलिस थाने में दी थी। मामले की पेचीदगी को देखते हुए पुलिस ने यह केस के खुलासे की जिम्मेदारी पालम विहार क्राइम ब्रांच को सौंपी थी। पुलिस ने इस मामले में तफ़्तीश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों ने पूछताछ में ये सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

Arrest गिरफ्तार किए गए 3 में से दो बिहार तो एक यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है।

गिरफ्तार किए गए 3 में से दो बिहार तो एक यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस की माने तो इससे पहले भी तीनों एयरपोर्ट पर लगेज़ में से सामान निकालने के जुर्म में निकाले जा चुके हैं और तभी से तीनों एक साथ वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। बहरहाल तीनों को अब जिला अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : फ्रेक्चर गैंग के सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कुबूल कर किया ये खुलासा

Related Post