जीटी रोड पर 3 ट्रकों व एक बस में जोरदार टक्कर, दो चालक बुरी तरह से घायल

By  Arvind Kumar March 18th 2019 12:14 PM -- Updated: March 18th 2019 12:15 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) जीटी रोड पर कर्ण लेक के सामने रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया। यहां 3 ट्रकों व एक बस में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद 2 ट्रक हाइवे के बीचों बीच पलट गए, जिसमें दो ट्रकों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

GT Road Accident घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : भिवानी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीसरा घायल

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब एक ओवरलोड ट्रक चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कर्ण लेक के सामने पहुंचा तभी ओवरलोड ट्रक ने पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मार दी। गनीमत ये रही की हादसे में बस में सवार सवारियां बिल्कुल सुरक्षित रहीं, लेकिन बस में टक्कर मारने के बाद ट्रक जीटी रोड पर लगी रेलिंग को तोड़कर दूसरी तरफ पलट गया जिसके बाद एकाएक दो अन्य ट्रकों की भी भिड़ंत हो गई, जिस कारण दो ट्रक जीटी रोड के बीचो बीच पलट गए।

GT Road Accident हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया

हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GT Road Accident फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंसड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Video)

Related Post