हरियाणा में कोरोना के कुल मामलों की संख्या हुई 1184, अब तक 16 की मौत

By  Arvind Kumar May 25th 2020 09:29 AM -- Updated: May 25th 2020 09:30 AM

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरससे संक्रमितों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हरियाणा में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1184 हो गई है। रविवार को प्रदेश में 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 16 है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा प्रदेश से इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए रोजाना विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों को प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलाया जा रहा है और इसी श्रृंखला में रविवार को हरियाणा से पांच विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य की उन्नति व विकास में प्रवासी श्रमिकों का उल्लेखनीय योगदान है। ---PTC NEWS---

Related Post