गाजियाबाद से आई पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By  Arvind Kumar November 7th 2019 10:55 AM -- Updated: November 7th 2019 10:56 AM

बिलासपुर। गाजियाबाद से आई पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे गिर गई। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर छडोल के समीप की है। यहां एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी। यह टेंपो ट्रैवलर पर्यटकों की थी जोकि गाजियाबाद से घूमने के लिए कुल्लू मनाली जा रहे थे।

Accident 3 गाजियाबाद से आई पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसमें 17 पर्यटक सवार थे। हादसे में 13 पर्यटक घायल हो गए हैं। 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। पर्यटकों को पहाड़ी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोग इकठ्ठे होकर पर्यटकों को निकालने में जुटे हैं।

Accident 4 गाजियाबाद से आई पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्राप्त जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक एक ट्रक जब ओवरटेक कर रहा था तो उसकी टक्कर से यह टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित हो गई और 500 फीट नीचे गिर गई।

Accident 2 गाजियाबाद से आई पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ेंहिमाचल इन्वेस्टर मीट: जयराम ठाकुर बोले- 11 हजार से ज्यादा निवेशक आएंगे धर्मशाला

---PTC NEWS---

Related Post