अब बैटरी से दौड़ेगी रेलगाड़ी, परीक्षण सफल

By  Arvind Kumar July 8th 2020 10:48 AM

नई दिल्ली। अब देश में जल्द ही रेलगाड़ियां बैटरी से दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे के जबलपुर मंडल में बैटरी से चलने वाले ड्यूल मोड शंटिंग लोको 'नवदूत' का निर्माण किया गया है, जिसका परीक्षण सफल रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।

रेल मंत्री ने कहा कि बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, जो डीजल के साथ विदेशी मुद्रा की बचत, और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम होगा।

वहीं रेलवे ने तकनीक का प्रयोग करते हुए रेलवे स्टेशन पर लाइट्स स्थापित की हैं। इनकी खासियत ये हैं कि ये ट्रेन के आने पर अपने आप जलेंगी और जाने पर आधी लाइट्स बंद हो जायेंगी।

Trains will run with battery, trial successful | Indian Railway

बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशनों पर इन लाइट्स को लगाया गया है। इससे ऊर्जा की खपत कम होने के साथ ही लाखों रुपये की बचत भी होगी।

---PTC NEWS---

Related Post