कोरोना योद्धाओं पर हमला कर घायल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar May 9th 2020 05:18 PM

पलवल। पलवल सिविल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं पर हमला कर घायल करने वाले दो आरोपियों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपियों के पांच-छह अन्य साथी फिलहाल फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है। पलवल शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि सिविल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं (चिकित्सकों) पर हमला करने वाले दो आरोपी आगरा चौक पर मौजूद हैं जो कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित व भारत निवासी फूल विहार पलवल बताया। गहन पूछताछ में बताया कि 6 मई की रात को उनका गांव कुश्लीपुर में झगड़ा हो गया था। पहले मेडिकल कराने के चक्कर में वे अस्पताल पहुंच गए। जहां पर चिकित्सक के कहने पर नर्सिंग स्टॉफ उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहने लगा और उचित दूरी बनाते हुए उपचार करने का आश्वासन देकर बाहर की तरफ निकालने लगा। लेकिन यह बात आरोपी व उनके साथियों को रास नहीं आई और उन्होंने पंच व नुकिली चीज से नर्सिंग स्टॉफ सुनील कुमार पर हमला कर दिया।

Two accused who attacked Corona warriors arrestedगंभीर रुप से घायल हुए सुनील को देखकर दो सुरक्षकर्मी उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन आरोपियों ने उनको भी नहीं बक्शा। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित नर्सिंग स्टॉफ सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोपियों ने बताया कि हमलें में प्रयोग पंच व नुकिली चीज उनके अन्य फरार साथियों के पास हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post