दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय अवैध ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 4 इराकी नागरिक, एक उज्बेकितान की महिला गिरफ्तार

By  Arvind Kumar July 28th 2020 04:33 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी गुरुग्राम में दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय दवा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच एवम सीएम फ्लाइंग स्कॉड की संयुक्त रेड के दौरान 5 इराकी नागरिकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। गुरुग्राम के तीन विभागों ड्रग कंट्रोल, पुलिस की क्राइम ब्रांच व सीएम फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 56, 57 व सेक्टर 47 में रेड की। इन तीनों जगहों से टीम ने भारी मात्रा में कोरोना के लिए इस्तेमाल होने वाली फेबिफलू, रेमेडेसिवल एवम लोपिकास्ट दवा बरामद की। Two big international illegal drug rackets busted in Gurugramइतना ही नहीं टीम ने हिरासत में लिए गए इराकी नागरिकों के पास से 75 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की। संयुक्त टीम के अधिकारियों की माने तो हिरासत में लिए गए इराकी नागरिक हॉस्पिटलों के आसपास ही रह कर दवा इकठ्ठा किया करते हैं और इस खेप को इराक भेज कर अपना धंधा चला रहे थे। Two big international illegal drug rackets busted in Gurugramपुलिस अब इन लोगों से यह पता लगाने में जुट गई है कि कहीं इनके तार किसी बड़े ड्रग रैकेट से तो नहीं जुड़े हुए हैं। अधिकारियों की माने तो इनके पास भारी मात्रा में कैश इस ओर इशारा जरूर कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है। मामला विदेशियों से जुड़ा होने के चलते तीनों विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरतते हुए मामले की तह तक जाने में जुट गए हैं। ---PTC NEWS---

Related Post