हिमाचल में सुबह सवेरे दो सड़क हादसे, 30 से ज्यादा लोग घायल

By  Arvind Kumar September 30th 2019 11:12 AM -- Updated: September 30th 2019 11:13 AM

पालमपुर। हिमाचल के पालमपुर में सोमवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 30 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पहला हादसा पालमपुर के परौर सत्संग घर के पास पेश आया, यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की डिलक्स बस सड़क किनारे लटक गई, इसमें करीब 10 यात्री थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

Accident 2 हिमाचल में सुबह सवेरे दो सड़क हादसे, 30 से ज्यादा लोग घायल

वहीं दूसरा हादसा पालमपुर के परौर में हुआ, यहां बारातियों से भरी निजी बस खाई में लुढ़क गई। बस में सवार करीब 30 बारातियों को चोटे आई हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज और पालमपुर के अस्पताल में इलाज दिया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो बच्चों और उनकी मां की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर घायल

---PTC NEWS---

Related Post