करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा

By  Arvind Kumar July 2nd 2020 03:06 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी के 15 पार्ट टू में एक निर्माणाधीन इमारत के बिजली का करंट लगने से दो मजदूरों की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों शवों को कबजे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 15 पार्ट टू में इमारत का निर्माण चल रहा है। इस इमारत को बनाने का ठेका एक शख्स ने ले रखा है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर नोएडा से काम के लिए गुरुग्राम आये थे। जैसे ही दोनों ने काम शुरू किया तो इमारत में पहले से ही बिछी बिजली की तारो में करंट आ गया। जिसके चलते दोनों मजदूर करंट की चपेट में आ गए।

जब तक वहां काम कर रहे अन्य मजदूर कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों मजदूरों को पास के ही एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Two laborers die of electric shock in Gurugram of Haryana

हादसे ले बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है, जिससे उनके परिजनों को सूचना दी जा सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

---PTC News---

Related Post