सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

By  Arvind Kumar February 17th 2021 12:21 PM

बहादुरगढ़। जाखोदा गांव के पास सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। बस व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर होने से यह हादसा हुआ। किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर बहादुरगढ़ से पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान जाखोदा बाईपास के पास बस और ट्रैक्टर की टक्कर में दोनों की मौत हो गई।

Road Accident in Bahadurgarh सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

मृतकों की पहचान पंजाब के बठिंडा जिला निवासी गुरदास सिंह 60 वर्षीय व अजायब सिंह (62) के तौर पर हुई है।

मृतक किसान टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में काफी समय से शामिल थे और आज ट्रैक्टर में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे।

Road Accident in Bahadurgarh सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं

यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका

Road Accident in Bahadurgarh सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर 84 दिन से डटे हुए हैं। अभी तक किसानों और सरकार के बीच में सहमति नहीं बन पाई है।

Related Post