राजस्थान से 9 करोड़ का सोना लूटकर भागे रहे लूटेरों के पीछे पड़ी पुलिस, हिसार में पकड़े गए

By  Arvind Kumar June 15th 2021 09:54 AM -- Updated: June 15th 2021 09:57 AM

हिसार। (संदीप सैनी) चुरू से 17 किलो सोना (करीब 9 करोड़ रुपए की कीमत) और 8.92 लाख रुपए की नकदी लूटकर बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो युवकों को जिला पुलिस और राजस्थान पुलिस ने सुरेवाला चौक से गिरफ्तार कर लिया। सुरेवाला चौक पर पुलिस ने पकड़े गए दो बदमाशों से 17 किलो सोना और 8 लाख 92 हजार नकदी सहित तीन पिस्तौल बरामद किए हैं।

पुलिस ने मिलकर दो बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें काबू किया। बदमाशों को पकड़ने में हिसार पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने सुरेवाला चौक पर नाके पर बदमाशों को रोका। लेकिन वह एक लिंक रोड की तरफ फरार होने लगे, लेकिन वह लिंक रोड आगे से बंद मिला, वहां चाहरदिवारी मिली, जिसके चलते लूट करने दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह भी पढ़ें– किसानों को मिलेंगे 7 हजार रुपये प्रति एकड़

यह भी पढ़ें– देश में ऐतिहासिक स्मारकों के खुलेंगे ताले

मामले में चुरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे चुरू के मणपुरम गोल्ड रीजेंसी में चार लुटेरों ने हथियारों के बल पर 17 किलो सोना और 8 लाख 92 हजार की नकदी लूट ली। लूट की सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस ने रेड अलर्ट जारी कर दिया तथा राजस्थान पुलिस ने चुरु से लगते हरियाण के भिवानी, हिसार जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया।

लोकेशन के आधार पर पुलिस लुटेरों के पीछे पड़ी हुई थी। जिसके बाद उनकी लोकेशन हिसार जिले में मिली। इसके बाद डीआईजी कम एसपी बलवान सिंह राणा ने हिसार पुलिस को नाकों पर चेकिंग करने के आदेश दिए। वहीं सीआईए वन, सीआईए- टू तथा एसटीएफ ने मिलकर लुटेरों का पीछा किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर सुरेवाला चौक पर कड़ी नाकेबंदी की हुई थी। राजस्थान पुलिस तथा हिसार पुलिस जोन के पीछे लगी हुई थी उन्होंने तुरंत दबोच लिया। परंतु मौके का फायदा उठा कर दो लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुजफ्फर नगर निवासी शाबाद और पंजाब अनीश को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए।

Related Post