खेतों में सिंचाई कर रहे थे चाचा भतीजा, कुएं में गिरने से दोनों की मौत

By  Vinod Kumar June 27th 2022 03:07 PM -- Updated: June 27th 2022 03:38 PM

पलवल/गुरुदत्त गर्ग:

होडल के गांव भूलवाना में एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है। गांव में चाचा भतीजे की ट्यूबेल में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय हरिकिशन और 24 वर्षीय सतपाल खेतों पर फसल की सिंचाई कर रहे थे। अंधेरा होने की वजह से हरिकिशन पैर फिसलने के कारण खेतों के पास बने कुएं में गिर गया। चाचा को बचाने के लिए सतपाल ने भी कुएं छलांग दी। आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने जब कुएं में गिरने की आवाज सुनी तो वह भी कुए के पास पहुंचे और देखा कि दोनों चाचा भतीजे कुए के अंदर गिर चुके हैं। मौके पर मौजूद एक युवक ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरने की कोशिश की, लेकिन गैस बनने के कारण कुएं में युवक का दम घुट गया।


इसके बाद लोगों ने उसे ऊपर खींचा और मृतकों के घर पर फोन किया साथ ही दमकल विभाग और होडल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद होडल थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने देखा कि कुए के अंदर गैस बनी हुई है। इसके बाद कुएं के अंदर पानी डाला और कुएं में नीचे उतरकर दोनों को बाहर निकाला।


कुएं से बाहर निकालने के बाद दोंनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। गांव में इस घटना से पूरा मातम छाया हुआ है। आसपास के लोगों को इस बारे में सूचना मिली तो आसपास के गांवों के लोग भी मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे। पूरे क्षेत्र में इस घटना से सन्नाटा छा गया है


Related Post