'सिगरेट' के शौकीनों को सरकार का झटका, रेलवे कर्मचारियों को तोहफा

By  Arvind Kumar September 18th 2019 03:56 PM -- Updated: September 18th 2019 04:02 PM

नई दिल्ली। ई-सिगरेट के दुष्प्रभावों को देखते हुए सरकार ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसे लेकर सरकार जल्द ही अध्यादेश लाएगी। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दी।

Cabinet Decision 1 'सिगरेट' के शौकीनों को सरकार का झटका

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्यात, आयात, बिक्री, परिवहन, भंडारण और विज्ञापन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के लिए अध्यादेश लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि संसद के अगले सत्र में इस संबंध में विधेयक पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंप्रियंका गांधी की नसीहत, मंदी को लेकर ‘लीपापोती’ न करे सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की इस बैठक में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिए जाने का भी फैसला लिया गया। इस निर्णय से 11 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके लिए 2024 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

---PTC NEWS---

Related Post