2017 में हत्या और अपहरण सबसे ज्यादा यूपी में, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

By  Arvind Kumar October 23rd 2019 11:44 AM -- Updated: October 23rd 2019 11:45 AM

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के 2017 के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि 2017 में यूपी अपराध के मामले में सबसे आगे रहा। 2017 में देश में सबसे ज्यादा हत्या और अपहरण की वारदात यूपी में हुई है। हालांकि वर्ष 2016 के मुकाबले राज्य में हत्याओं का ग्राफ नीचे आया है। लेकिन अपहरण के मामलों में यूपी सबको पीछे छोड़ते हुए देश भर की लिस्ट में सबसे ऊपर है। दरअसल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने एक साल की देरी के बाद सोमवार को 2017 के आंकड़े जारी किए हैं।

NCRB 2017 में हत्या और अपहरण सबसे ज्यादा यूपी में, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2017 में देश में हत्या के 28 हजार, 653 मामले दर्ज किए गए। जबकि अकेले यूपी में सबसे ज्यादा 4 हजार, 324 हत्याएं हुईं। हालांकि 2016 के मुकाबले यूपी में ये आंकड़ा कम हुआ है। वर्ष 2016 में राज्य में हत्या के 4 हजार, 889 केस सामने आए थे। हत्या के मामले में दूसरे नंबर पर बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली छठे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : दुष्यंत के बाद सैनी को मिली धमकी, डीजीपी और एसपी से शिकायत

---PTC NEWS---

Related Post