बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, रविवार दोपहर ली आखिरी सांस

By  Arvind Kumar November 15th 2020 01:21 PM -- Updated: November 15th 2020 01:43 PM

नई दिल्ली बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। सौमित्र चटर्जी काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कोरोना भी हुआ था। हालांकि कोरोना से वो ठीक हो गए थे लेकिन कोविड एन्सेफैलोपैथी की वजह से उनके शरीर बुरा असर पड़ा।

Soumitra Chatterjee News Update बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, रविवार दोपहर ली आखिरी सांस

सौमित्र चटर्जी को कई दिन से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की लाख कोशिश की पर वो उन्हें नहीं बचा पाए। आखिरकार सौमित्र चटर्जी का रविवार दोपहर निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

Soumitra Chatterjee News Update बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, रविवार दोपहर ली आखिरी सांस

डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना ने उनके शरीर पर बुरा असर डाला था। उनका तंत्रिका तंत्र निष्क्रिय सा हो गया है। डॉक्टर सभी कोशिशों के बावजूद निष्फल साबित हो रहे थे।

यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Soumitra Chatterjee News Update बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, रविवार दोपहर ली आखिरी सांस

सौमित्र चटर्जी के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं। फैंस सोशल मीडिया पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि सौमित्र चटर्जी ने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्मों में काम किया था। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Related Post