नोटों के बंडलों का बन गया पहाड़, ममता सरकार के मंत्री हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

By  Vinod Kumar July 23rd 2022 10:42 AM

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी की टीम चटर्जी के कोलकाता स्थित घर पर अभी भी मौजूद है। चटर्जी के करीबियों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।

वहीं, पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के समय पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही थी। इसके बाद दो डाक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनका चेकअप किया।

इसके बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है। बता दें कि कल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था। उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया गया था। अर्पिता बंगला फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकी हैं।

इस मामले में माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली के ठिकानों पर रेड की गई है। इन सभी का बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में कनेक्शन सामने आया था, लेकिन सबसे बड़ा एक्शन अर्पिता के खिलाफ हुआ है, जिनके घर पर 20 करोड़ कैश मिला है। इसके साथ ही 20 फोन भी बरामद हुए हैं।

पार्थ चटर्जी इस समय ममता सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षा विभाग में कथित घोटाला हुआ था। इस मामले में सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी अधिकारियों ने घोटाले के बारे में उनसे 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इससे पहले भी उनसे दो बार सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रुप 'सी' और 'डी' के कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ियों के आरोप लगे थे। इसके बाद सीबीआई हाईकोर्ट के निर्देश पर इसकी जांच कर रही है।

Related Post