कोरोना के संकट के बीच WhatsApp का नया फीचर, अब नहीं कर सकेंगे ये काम

By  Arvind Kumar April 7th 2020 01:35 PM -- Updated: April 7th 2020 01:39 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच फेक न्यूज और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सएप ने अहम कदम उठाया है। व्हाट्स एप ने मैसेज भेजने पर लिमिट लगा दी है। इस लिमिट के मुताबिक किसी मेसैज को केवल एक ही बार फॉरवर्ड किया जा सकता है।

गौर हो कि फेक न्यूज और अफवाहों पर केंद्र सरकार के सख्त रुख के बाद वॉट्सएप ने नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। अब जब कोरोना वायरस के चलते संदेशों का आदान प्रदान बढ़ गया है तो फेक न्यूज और अफवाहों का प्रचलन भी बढ़ गया है। ऐसे में व्हाट्स एप ने यह कदम उठाया है।

इससे पहले व्हाट्स एप ने किसी मैसेज, फोटो या वीडियो को एक बार में सिर्फ 5 यूजर या 5 चैट ग्रुप में ही फॉरवर्ड करने का फीचर लॉंच किया था। अब फिर से व्हाट्स एप ने मैसेज भेजने पर यह लिमिट लगा दी है।

---PTC NEWS---

Related Post