WhatsApp down: भारत में व्हाट्सएप डाउन, मैसेज सेंड-रिसीव नहीं कर पा रहे यूजर्स...ट्विटर पर बने मीम्स

By  Vinod Kumar October 25th 2022 01:17 PM -- Updated: October 25th 2022 01:25 PM

WhatsApp service down in India: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने मंगलवार को दोपहरा बाद अचानक काम करना बंद कर दिया है। व्हाट्स एप के बंद होने से कई यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक पर इसे लेकर बड़ी तेजी से चर्चा होने लगी। ट्विटर पर व्हाट्स को लेकर कई तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। भारत में यूजर्स व्हाट्सएप एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लोग अपने व्हाट्सएप से मैसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे हैं।

WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है। WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है। ट्विटर पर #WhatsappDown नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।

 

खबर लिखे जाने तक व्हाट्स सर्वर डाउन चल रहा है। व्हाट्स एप के स्थान पर टेलिग्राम और सिगनल जैसे दूसरे एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोगों का कहना है कि सर्वर डाउन होने के चलते ये परेशानी आई है, लेकिन व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी इस पर नहीं आया है।

Related Post