कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए WHO ने मांगी और जानकारी

By  Arvind Kumar May 25th 2021 02:06 PM

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत बायोटेक से COVID-19 की वैक्सीन कोवैक्सिन को लेकर और अधिक जानकारी मांगी है। WHO ने कहा कि इस वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए और जानकारी की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में आवेदन किया था। कंपनी के मुताबिक इसके लिए जरूरी 90 फीसद दस्तावेज डब्ल्यूएचओ के पास जमा कराए जा चुके हैं और शेष दस्तावेज अगले महीने तक जमा करा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हरियाणाः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो रंगे हाथों गिरफ्तार

कोवैक्सिन को पहले ही 11 देशों से विनियामक अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। ऐसे में कंपनी को पूरी उम्मीद है कि WHO से भी कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल की जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

lucknow amrai village grappling in covid fear homeopathic doctor dies along with three family membersबता दें कि कोवैक्स अभियान में शामिल होने के लिए WHO की मंजूरी जरूरी है। कोवैक्स डब्ल्यूएचओ का अभियान है, जिसके तहत दुनिया के गरीब और जरूरतमंद देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है।

Related Post