विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित

By  Arvind Kumar August 14th 2019 11:07 AM -- Updated: August 14th 2019 02:47 PM

नई दिल्ली। पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें वीरता के लिए दिया जाएगा। महावीर चक्र के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है। अभिनंदन के अलावा स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Abhinandan 1 विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित

गौरतलब है कि बालाकोट में आतंकी कैंपों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने विमान भारतीय सीमा में भेजे थे। जिन्हें वायुसेना ने खदेड़ दिया और एक विमान को गिरा दिया। विमान का पीछा करते हुए अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए और यहां उन्हें पाकिस्तान सेना ने पकड़ लिया। लेकिन भारत सरकार के दबाव के बाद अभिनंदन को भारत को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राज्यपाल फरीदाबाद तो सीएम सोनीपत में करेंगे ध्वजारोहण

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post