लोन दिलवाने के नाम पर महिला ने ठगे पैसे, गिरफ्तार

By  Arvind Kumar November 5th 2019 12:14 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) पुलिस ने लोन दिलवाने के नाम पर लोगों के पैसे ठगने वाली महिला को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल बीते कई दिनों से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अंबाला पुलिस ने अनु नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की माने तो अनु नाम की महिला ने इलाके की कई महिलाओं से लोन दिलवाने के नाम पर 5-5 हजार रुपये तो ले लिए थे मगर उन्हें लोन नहीं दिलवाया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।

Arrest 2 लोन दिलवाने के नाम पर महिला ने ठगे पैसे, गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ ठगी करने वाली महिला अनु खुद को भी ठगा हुआ बता रही है। आरोपी महिला की माने तो वो बीते 8 साल से ये काम कर रही है लेकिन इस बार उसने जो पैसा 100 से 120 महिलाओं से इकट्ठा किया था उसकी कंपनी का मैनेजर राजेश महतो वो सारा पैसा लेकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें : CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 169 जगहों पर छापेमारी

---PTC NEWS---

Related Post