एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि महिला ने इतने बच्चों को दिया जन्म

By  Arvind Kumar March 3rd 2020 11:54 AM -- Updated: March 3rd 2020 11:56 AM

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की एक महिला ने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पूरे 6 बच्चों को जन्म दिया। लेकिन पांच बच्चों की सांसे जन्म के 10 घंटे के भीतर ही थम गई। छठे बच्चे की भी हालत नाजुक है। फिलहाल वह बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है।

Hindi News | Six Babies | Woman gives birth to six babies एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि महिला ने इतने बच्चों को दिया जन्म

दरअसल इन सभी बच्चों का कुल वजन एक नवजात शिशु के औसत वजन से काफी कम था, इसलिए डॉक्टरों ने पहले ही उनके जीवित बचने की संभावना बेहद कम जताई थी। फिलहाल प्रसूता की हालत खतरे से बाहर है। मध्यप्रदेश की बड़ौदा तहसील निवासी मूर्ति की यह पहली डिलीवरी थी। प्रसव 9 माह के बजाय 6 माह एक दिन में ही हो गया था। नवजात शिशुओं में चार बालक और दो बालिकाएं थीं।

इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि तीन से चार बच्चों के केस तो अक्सर देखने में आते हैं, लेकिन एक साथ छह बच्चों के केस लाखों में एक होते हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चेदानी में इतने बच्चे नहीं आ पाते, इस वजह से छह से सात महीने में ही डिलीवरी हो जाती है और उनके बचने की संभावना बहुत कम होती है।

यह भी पढ़ेंअसंध बीच बाजार से एटीएम ले उड़े चोर, चौकीदारों को बनाया बंधक

---PTC NEWS---

Related Post