वायुसेना के लापता विमान का लगा सुराग, सियांग में मिले प्लेन के पार्ट्स

By  Arvind Kumar June 11th 2019 05:18 PM -- Updated: June 11th 2019 05:19 PM

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने लापता विमान एएन-32 का सुराग लगा लिया गया है। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में इस विमान के पार्ट्स मिलने की जानकारी मिली है। विमान की तलाश में वायुसेना की तमाम टीमें लगी हुई थीं। विमान के इन पार्ट्स का पता एमआई 17 चॉपर के जरिए लगा है।

आपको बता दें कि एएन-32 विमान ने 3 जून को 13 लोगों के साथ असम के एयरबेस से उड़ान भरी थी। उड़ाने के आधे घंटे बाद से विमान से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद से विमान की तलाश की जा रही थी। वायुसेना ने बीते शनिवार को विमान के बारे सूचना मुहैया कराने वाले को पांच लाख रुपये का ईनाम देने की भी घोषणा की थी।

यह भी पढ़ेंशोपियां में मारे गए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post