DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का आरोपी यासिर गिरफ्तार, डायरी से हुए चौकाने वाले खुलासे

By  Vinod Kumar October 4th 2022 01:35 PM

जम्मू कश्मीर पुलिस ने DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या के आरोप में उनके नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। डीजी जेल लोहिया की डेड बॉडी जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर पर मिली थी। केचप की बोतल से गला रेत कर उनकी हत्या की गई थी। हत्या के बाद उनके शव को जलाने की कोशिश की गई थी। हत्या के बाद उनका नौकर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को कचानक इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस रातभर से दबिश दे रही थी। आरोपी यासिर अहमद कचानक इलाके में खेतों में छिपा हुआ था। पुलिस को चकमा देने और पकड़ने जाने के डर से उसने अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन को ट्रेस ना कर सके।

सीसीटीवी फुटेज में भी उनके नौकर यासिर अहमद को भागते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जांच में सामने आया है कि यासिर अवसाद में था और व्यवहार में काफी आक्रामक था। आरोपी पिछले छह महीने से डीजी लोहिया के घर पर काम कर रहा था। हालांकि प्राथमिक जांच में कोई टेरर एंगल नहीं मिला है, लेकिन टेरर एंगल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पुलिस को यासिर की डायरी भी हाथ लगी है। डायरी में उसने कई शायरियां लिखी हैं। उसने डायरी में अपना जीवन समाप्त करने का संदेश दिया था। डायरी से मालूम पड़ता है कि उसे मौत का डर नहीं था। एक शायरी में उसने लिखा है। हम मरते हैं...मरने दो, हम डूबते हैं तो डूबने दो पर झूठापन मत दिखाओ। इसने डायरी में लिखा है कि लव 0%, टेंशन 90% और फेक स्माइल 100 प्रतिशत।

मामले में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी यासिर अहमद मूल रूप से रामबन का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की तस्वीर भी जनता के बीच साझा की थी और अपील की थी कि जिस किसी को भी आरोपी की सूचना मिले, वो तुरंत पुलिस को जानकारी दे।

 

Related Post