जनसंख्या नियंत्रण को कानून लाए सरकार, तीसरे बच्चे को ना मिले ये अधिकार : रामदेव

By  Arvind Kumar May 27th 2019 10:11 AM -- Updated: May 27th 2019 10:13 AM

नई दिल्ली। देश में तेज गति से बढ़ रही जनसंख्या को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव ने चिंता जताई है। एक प्रेसवार्ता में रामदेव ने कहा कि हमारी आबादी अगले 50 साल में 150 करोड़ के पार नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इससे अधिक जनसंख्या के लिए तैयार नहीं हैं। रामदेव ने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब एक कानून बनाया जाए कि तीसरे बच्चे को मतदान, चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होगा और साथ ही उसे सरकारी सुविधाएं भी ना दी जाएं।

India Population जनसंख्या नियंत्रण को कानून लाए सरकार, तीसरे बच्चे को ना मिले ये अधिकार : रामदेव

वहीं बाबा रामदेव ने देश में शराब की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। बाबा रामदेव ने कहा कि इस्लामिक देशों में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर इस्लामिक देशों में इस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो भारत में क्यों नहीं? यह ऋषियों की भूमि है। भारत में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ममता के इस्तीफे को बीजेपी ने करार दिया नाटक, कहा- गिर जाएगी पश्चिम बंगाल की सरकार

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post