दोस्तों के साथ विदेश घूमने गए युवक की मौत, घर पहुंचा शव तो बिलख पड़े परिजन

By  Arvind Kumar January 27th 2019 03:51 PM -- Updated: January 27th 2019 03:52 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) जुंडला गेट निवासी उपमन्यु शर्मा की ऑक्लैंड में झील में डूबने से मौत हो गई। उपमन्यु बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ ऑक्लैंड घूमने गया था, जहां पर हनुआ फॉल्स में पैर फिसलने से उसकी मौत हो गयी।

Dead Body बेटे के शव को देखकर बिलख पड़े परिजन

घटना के करीब 6 दिन बाद देर रात को उपमन्यु का शव उसके निवास स्थान जुंडला गेट पहुंचा। जिसके बाद उपमन्यु के शव का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे के शव को अपने सामने देखकर परिजन बिलख पड़े।

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम : गैंगस्टर की हत्या की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

Related Post