पलवल में LIVE मर्डर, ईटें, डंडे व चाकुओं से युवक को मार डाला

By  Arvind Kumar February 28th 2019 05:37 PM

पलवल। (गुरुदत्त) पुरानी रंजिश के चलते 21 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद-गोदकर व ईटें मारकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया जिसमें दर्जनों बदमाश हाथों में ईटें, डंडे व चाकुओं से युवक की हत्या करते लाइव नजर आ रहे हैं। घायल युवक को उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल लाया गया जहां से आरोपी घायल युवक को जबरन अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए। रात को पुलिस घायल युवक को ढूंढती रही। लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। [caption id="attachment_263079" align="aligncenter" width="700"]Live Murder 3 हमलावरों ने तारा के भाई को मौके से भगा दिया और सीधा तारा पर जानलेवा हमला कर दिया[/caption] बताया यह जा रहा है कि आरोपी इसलिए घायल युवक को अस्पताल से जबरन अपने साथ इलाज के बहाने ले गए थे ताकि वह जिंदा नहीं बचे। यदि तारा जिंदा बच जाता तो वह सभी के नाम व पहचान पुलिस को बता सकता था। फिलहाल मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम फरीदाबाद के बीके अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने छह नामजद सहित दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। [caption id="attachment_263080" align="aligncenter" width="700"]Live Murder परिजनों का कहना है कि कोई पुरानी रंजिश तारा की हमलावरों से नहीं थी[/caption] यह भी पढ़ें : छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार दरअसल 21 वर्षीय कैलाश नगर निवासी तारा अपने भाई के साथ किसी काम के लिए स्कूटी पर सवार होकर मोहन नगर के लिए गया था और रास्ते में आदर्श कालोनी में दोनों भाइयों को दर्जन भर युवकों ने घेर लिया जिनके हाथों में डंडे, चाकू और ईटें थी। हमलावरों ने तारा के भाई को मौके से भगा दिया और सीधा तारा पर जानलेवा हमला कर दिया और तब तक उसे डंडों, ईटों व चाकुओं से मारते रहे जब तक व अधमरा नहीं हो गया। [caption id="attachment_263081" align="aligncenter" width="700"]Police पुलिस ने छह नामजद सहित दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।[/caption] परिजनों का कहना है कि कोई पुरानी रंजिश तारा की हमलावरों से नहीं थी। हमलावर कैलाश नगर के ही रहने वाले हैं। जिनके नाम पुलिस के दे दिए हैं। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर रिंकु, विष्णु, इकबाल, खेमचंद, शिवा, राहुल सहित दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : ITI छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

Related Post