युवक की गोली मारकर हत्‍या, जब तक पुलिस पहुंची भाग चुके थे आरोपी

By  Arvind Kumar December 16th 2019 03:37 PM

हिसार। (संदीप सैनी) नारनौंद में रविवार देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई। खांडा मोड़ पर नारनौंद के युवक राहुल पर बदमाशों ने सात गोलियां बररसाई और ढेर करके वहां से भाग निकले। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मगर तब तक देर हो चुकी थी। युवक की भी मौत हो चुकी थी तो बदमाश भी वहां से भाग निकले। [caption id="attachment_369985" align="aligncenter" width="700"]Murder युवक की गोली मारकर हत्‍या, जब तक पुलिस पहुंची भाग चुके थे आरोपी[/caption] पुलिस ने युवक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्‍पताल भिजवाया है। वहीं युवक के परिजनों में आक्रोश बना हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बदमाशों की तलाश जारी है। यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाओं सहित एक व्यक्ति काबू प्राथमिक जांच के तौर पर मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। वहीं लग रहा है कि हत्‍यारों ने एक सोची समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। अगर किसी सीसीटीवी में बदमाशों के व्‍हीकल या उनकी फोटो मिलेगी तो जांच में आसानी होगी। वहीं राहुल की मौत से परिजनों में मातम छाया है। परिजनों ने कहा कि है कि अगर जल्‍द कार्रवाई नहीं हुई तो वो किसी तरह का एक्‍शन लेने पर मजबूर होंगे। हत्‍या की खबर से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। ---PTC NEWS---

Related Post