Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

हरियाणा के युवा उद्यमियों के लिए “हर हित” रिटेल स्टोर योजना के आवेदन शुरू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 05th 2021 09:46 AM
हरियाणा के युवा उद्यमियों के लिए “हर हित” रिटेल स्टोर योजना के आवेदन शुरू

हरियाणा के युवा उद्यमियों के लिए “हर हित” रिटेल स्टोर योजना के आवेदन शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की बहुआयामी योजना “हर हित” (Har Hith Retail Store) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के युवा उद्यमियों को रिटेल इंडस्ट्री में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। योजना के अंतर्गत खोले जाने वाले स्टोर का साइट सर्वे विभाग द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक “हर हित” योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड पंचकूला के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत 5 हजार स्टोर खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2 हजार स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1,500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी। यह भी पढ़ें- भारत को मिला एक और गोल्ड, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने एसएल-3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय में 88 नंबर किए हासिल प्रवक्ता ने बताया कि “हर हित” योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि यह योजना जमीनी स्तर पर अधिक रोजगार पैदा करने पर जोर देगी और अधिक से अधिक निष्पक्ष व्यापार अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक हर हित सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 व वेबसाइट https://harhith.com पर संपर्क कर सकते है। ये है आवेदन की प्रक्रिया आवेदन के लिए आधार कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट), परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग सर्टिफिकेट, भूतपूर्व सैनिक सर्टिफिकेट, स्टेटमेंट, गूगल मैप पर आपकी दुकान/साइट का लोकेशन लिंक चाहिए। पहले चरण में आवेदक को अपनी सामान्य जानकारियां जैसे आधार नंबर, वॉर्ड नंबर, पैन, शैक्षिक योग्यता संबंधित जानकारियां भरनी होगी। आवेदन के लिए वेबसाइट के माध्यम से फार्म भरना होगा। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, नाम, फोन नंबर और जिला डालना होगा। इसके बाद फोन पर ओटीपी आएगा। इसको डालते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK