Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय में 88 नंबर किए हासिल

Written by  Arvind Kumar -- September 04th 2021 05:06 PM -- Updated: September 04th 2021 05:09 PM
पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय में 88 नंबर किए हासिल

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय में 88 नंबर किए हासिल

भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (OP Chautala) 10वीं में पास हो गए हैं। 10वीं के अंग्रेज़ी के पेपर उन्होंने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दरअसल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 18 अगस्त को ली गई परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। 10वीं की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा ना देने पर शिक्षा बोर्ड ने ओपी चौटाला का 12वीं का रिजल्ट रोक लिया था। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने फोन कर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को परीक्षा परिणामों की सूचना दी है। फोन पर उन्होंने कहा कि 12वीं के परिणामों के लिए वे शिक्षा बोर्ड को आवेदन करें तो सोमवार को 12वीं का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने करनाल लाठीचार्ज को लेकर DC और SP से तलब की रिपोर्ट यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- IAS अधिकारी को सजा देने के बजाय तबादला कर दिया इनाम  ICSE, ISC Result 2021 Declared: How to check results online, via SMS and Digilockerबोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी अतिरिक्त विषय अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 84.80 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3697 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें से 3435 उतीर्ण हुए जबकि 562 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे।


Top News view more...

Latest News view more...