Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग, पीएम मौरिसन ने दिया 200 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त पैकेज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 07th 2020 02:15 PM
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग, पीएम मौरिसन ने दिया 200 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त पैकेज

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग, पीएम मौरिसन ने दिया 200 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त पैकेज

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने बुश फायर रिकवरी फंड में दो सौ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने की घोषणा की है। इस फंड से आग के चलते नष्ट हुए मकानों और बुनियादी ढांचों का अगले दो वर्षो में फिर से निर्माण किया जाएगा।

मौरिसन ने कहा कि दो सौ करोड़ डॉलर की यह राशि पूर्व में स्वीकृत राशि से अलग होगी। यह शुरुआती राशि है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। [caption id="attachment_377010" align="aligncenter" width="700"]Australian PM Scott Morrison announced additional 2 billion dollars for bush fire recovery fund ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग, पीएम मौरिसन ने दिया 200 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त पैकेज[/caption]
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने जंगलों में लगी आग से अभी तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को पुन बसाने के लिए सरकार ने वित्तीय सहायता की घोषणा की है। यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में बारिश से राहत, आग पर कुछ हद तक नियंत्रण ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK