Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

अमावस्या पर कुरुक्षेत्र और पिहोवा में श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने पर लगा प्रतिबंध

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 14th 2020 03:37 PM
अमावस्या पर कुरुक्षेत्र और पिहोवा में श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने पर लगा प्रतिबंध

अमावस्या पर कुरुक्षेत्र और पिहोवा में श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने पर लगा प्रतिबंध

कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण कुरुक्षेत्र और पिहोवा जैसे तीर्थ स्थलों पर, 17 सितंबर, 2020 को अमावस्या के दौरान भक्तों के इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिहोवा धर्मनगरी के सरस्वती तीर्थ पर अमावस्या के दिन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व आस-पास के राज्यों से हजारों लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इस समय कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है और कुरुक्षेत्र के साथ-साथ पिहोवा में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। इस कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने 17 सितंबर, 2020 को अमावस्या के दौरान भक्तों के इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया। किसी भी श्रद्धालु को पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पूजा-पाठ, कर्मकांड करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर ही पूजा-पाठ करें और पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पूजा अर्चना और कर्मकांड के लिए नहीं आएं। Ban on Gathering of devotees during Amavasyaon in Kurukshetra and Pehowa (1) शास्‍त्रों में पिहोवा तीर्थ के महत्व का वर्णन करते हुए कहा गया है कि पिहोवा तीर्थ पर आकर, जो भी अपने पितरों का पिंड दान करता है या फिर उनका श्राद्ध मनाता है, उस पर से पितृ दोष हटने के साथ-साथ उसकी सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। पिहोवा में कई बड़े राजा-महाराजाओं का श्राद्ध मनाया जा चुका और उनके वंशजों द्वारा पिंडदान भी कराया जा चुका है। Ban on Gathering of devotees during Amavasyaon in Kurukshetra and Pehowa (1) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या को सभी पितरों व अज्ञात पितरों का श्राद्ध किया सकता है। अमावस्‍या पर पिहोवा में अपने सभी पितरों का एकसाथ श्राद्ध करने वालों की बहुत भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है। यह भी पढ़ें: गुरु ग्रंथ साहिब की दुर्लभ प्रतिलिपि को संग्रहालय के बजाय गुरुद्वारे में रखने की मांग ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK