Advertisment

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात
Advertisment
यमुनानगर। किसान आंदोलन को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। इस बीच यमुनानगर में एक दूल्हे ने अनोखे ढंग से इस आंदोलन को समर्थन दिया है। विदेश से भारत लौटे
Advertisment
दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने के बजाय ट्रैक्टर पर अपनी बारात निकालकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया। दूल्हे रजत की माने तो वह एक किसान का बेटा है और किसान का बेटा होने के नाते उसने यह सब किया है। publive-image Barat on tractor किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात बता दें कि रजत नारा इंग्लैंड में वकालत कर शादी के लिए गांव भूखड़ी में वापस लौटा है और उसने जब किसानों के इस अंदोलन को देखा तो इस आंदोलन को समर्थन करने का सोचा। रजत घोड़ी की जगह ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात लेकर गांव हरिपुर जटटान में पहुंचा। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
प्रदर्शन में आए किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती Barat on tractor किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात रजत ने कहा कि जिस प्रकार वह ट्रैक्टर पर बारात को लेकर आया है अब अपनी दुल्हन को भी आंदोलन स्थल पर लेकर जाएगा ताकि किसानों के बीच पहुंच कर वह इस आंदोलन का हिस्सा बन सके और अपनी जिंदगी की नई शुरूवात इस अंदोलन में भाग लेकर कर सके। publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सीएम खट्टर बोले- SYL पर पंजाब को छोड़नी होगी अपनी हठ Barat on tractor किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात रजत की पत्नी भी उसका साथ दे रही है और अपने ऊपर गर्व करते हुए कह रही है कि वह किसान की बेटी है और उसका पति जो कुछ भी कर रहा है वह काम उसके लिए भी सरहानीय है और वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती है कि प्रधानमंत्री इन तीनों काले कानूनों को जल्द वापस ले। -
farmers-protest-news barat-on-tractor groom-supports-farmers-protest %e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment