पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, डोर टू डोर राशन योजना का किया ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को फिर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी राशन की डोर टू डोर राशन डिलीवरी (Rashion Door Step Delivery) का ऐलान किया है। यानी अब सरकार घर घर में राशन की डिलीवरी कराएगी। इस काम को अधिकारी ही करेंगे।
मान ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने ये स्कीम चालू की थी लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्कीम को रोक दिया था।इससे पहले, पंजाब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पंजाब की जनता को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं।
मान ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद गरीब लोगों को अपना राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनो में खड़ा होना पड़ता है। जबकि दुनिया इतनी डिजिटल हो गई है कि एक फोन कॉल पर कोई भी चीज ऑर्डर करने पर घर आ जाती है।
दिल्ली में इस योजना पर छिड़ी थी जंग
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में राशन की डोर टू डोर डिलीवरी को लेकर योजना का ऐलान किया था। इस योजना को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार आमने सामने आ गई थी। केंद्र ने इस योजना पर रोक लगा दी थी। यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था।
इससे पहले भी भगवंत मान ने कई फैसले किए हैं। मान ने पहली कैबिनेट मीटिंग में 25 हजार नौकरियों को मंजूरी दी थी। शहीद भगत सिंह की डेथ एनिवर्सरी पर छुट्टी का ऐलान किया था। इसके साथ ही 35 हजार संविदा कर्मियों को पक्का करने और विधायकों के लिए सिर्फ एक पेंशन का ही प्रावधान किया गया था। साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था।