Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

जजपा विधायक गौतम के बयान का भुक्कल ने किया समर्थन

Written by  Arvind Kumar -- December 30th 2019 12:26 PM
जजपा विधायक गौतम के बयान का भुक्कल ने किया समर्थन

जजपा विधायक गौतम के बयान का भुक्कल ने किया समर्थन

झज्जर (प्रदीप धनखड़)। इन दिनों जेजेपी सुप्रीमो दुष्यन्त चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोलकर सुर्खियों में आए विधायक रामकुमार गौतम के बयान का प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि विधायक गौतम का इन दिनों दिया जा रहा हर बयान समर्थन करने लायक है। लेकिन अनूप धानक के मंत्रालय को लेकर दिया गया गौतम का बयान इस बात का परिचायक है कि जेजेपी अनुसूचित जाति को आगे बढ़ता देखना हीं नहीं चाहती। भुक्कल रविवार को झज्जर में अपने निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थी। [caption id="attachment_374300" align="aligncenter" width="700"]Bhukkal supported JJP MLA Gautam's statement जजपा विधायक गौतम के बयान का भुक्कल ने किया समर्थन[/caption] भुक्कल ने कहा कि अनुसूचित जाति से सम्बंध रखने वाले अनूप धानक को हरियाणा सरकार में एक ऐसा मंत्रालय दे दिया गया जिसका बजट ब्लॉक लेवल तक का नहीं है। भुक्कल ने यह भी कहा कि हरियाणा में जेजेपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बने हुए दो माह से भी ज्यादा का समय हो चुका है,लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अपना कॉमन मीनिमम कार्यक्रम तय नहीं कर पाई है। जिसका परिणाम यह है कि व्यापारी, कर्मचारी, किसान, गरीब व कमेरा वर्ग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। भुक्कल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरे के दौरान पुलिस द्वारा उनका रास्ता रोकने व उनके दुर्व्यहार करने की निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल हुए राहुल, कहा- सरकार लोगों के हित में करेगी काम भुक्कल ने यह भी कहा कि बेशक एनआरसी सहित दूसरे कानूनों को संख्याबल के आधार पर भाजपा ने लोकसभा व राज्यसभा में पास करा लिया है। लेकिन केन्द्र को चाहिए कि वह गैर भाजपा राज्यों पर इन कानूनों को ना थोपे। इस मौके पर उनके साथ जेपी कादयान, सुनील जाखड़ भी मौजूद थे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...