Advertisment

2024 में विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी, नीतिश कुमार ने की ओपी चौटाला से मुलाकात

author-image
Vinod Kumar
New Update
2024 में विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी, नीतिश कुमार ने की ओपी चौटाला से मुलाकात
Advertisment
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कवायद शुरू हो गई है। बिहार के सीएम नीतिश कुमार को 2024 में विपक्ष का चेहरा बनाने की तैयारी होती दिख रही है। हाल ही में नीतिश कुमार ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है। इस दौरान नीतिश कुमार बीजेपी को निशाने पर लेते नजर आए। इसी कड़ी में आज नीतिश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला से मुलाकात की है। रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला से नीतिश कुमार ने गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही इस दौरान राजनीतिक मामलों पर भी चर्चा की गई। publive-image सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने आज विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने सीताराम येचुरी के साथ साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाका की है। publive-image अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के अलावा ऑपरेशन लोटस, खुलेआम MLA की ख़रीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा हुई। publive-image बीजेपी के खिलाफ 2024 में विपक्षी एकता धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है। एक तरफ तीसरे मोर्चे की संभावनाएं टटोली जा रही हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस को साथ लेकर नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एक लाने की कवायद शुरू की है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष एकजुट नहीं दिखाई दिया था। अब नीतिश कुमार को विपक्ष को एकजुट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  -
-gurugram haryana bihar-cm-nitish-kumar inld op-chautala
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment