Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, दामों में कटौती की मांग

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2020 03:50 PM
पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, दामों में कटौती की मांग

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, दामों में कटौती की मांग

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने पर उसका लाभ उपभोक्ताओं को देने के बजाय सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी जो देश की जनता के साथ अन्याय है। अजय माकन ने कहा कि सरकार को बढ़े उत्पादन शुल्क को वापस लेना चाहिए और पेट्रोल एवं डीजल को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाकर इनकी कीमत तुरंत प्रभाव से 40 फीसदी तक घटानी चाहिए। [caption id="attachment_395306" align="aligncenter" width="680"]BJP Govt should provide relief from rising fuel prices says Congress पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, दामों में कटौती की मांग[/caption] माकन के अनुसार विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरे हैं, उसी हिसाब से देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस तथा सीएनजी की कीमतें कम होनी चाहिए। सरकार को इन घटी दरों पर अनाप-शनाप लाभ कमाने की बजाए इसका सीधा फायदा देश की जनता को देना चाहिए और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम करनी चाहिए। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने बीजेपी की ही भाषा में पलटवार किया है। कांग्रस ने एक पोस्टर जारी कर कहा कि बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार। वजह है उसकी मोदी सरकार। यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं! ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...