Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

Abu Dhabi Drone attack: UAE एयरपोर्ट पर तीन तेल टैंकरों में धमाका, दो भारतीयों समेत 3 की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 17th 2022 05:39 PM -- Updated: January 17th 2022 05:42 PM
Abu Dhabi Drone attack: UAE एयरपोर्ट पर तीन तेल टैंकरों में धमाका, दो भारतीयों समेत 3 की मौत

Abu Dhabi Drone attack: UAE एयरपोर्ट पर तीन तेल टैंकरों में धमाका, दो भारतीयों समेत 3 की मौत

Abu Dhabi Drone attack: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हमले की खबर आ रही है। सोमवार को यहां दो धमाके हुए। UAE के अधिकारियों का कहना है कि यह हमले ड्रोन के जरिए किए गए हैं। इस हमले में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है। मरने वालों में 2 भारतीय शामिल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को दो धमाके हुए। दुबई में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। यूएई की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं। अबुधाबी पुलिस ने बताया है कि हो सकता है कि तीन तेल टैंकरों में आग और हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्र में मामूली आग ड्रोन में विस्फोट के जरिए लगी हो। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट की एक पोस्ट के मुताबिक, हूतियों ने यूएई में एक मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने जा रहे हैं और आने वाले कुछ ही घंटों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK