Thu, Jul 10, 2025
Whatsapp

पड़ोसी के मकान में दबी मिली 3 साल की बच्ची की लाश, 8 दिनों से थी लापता

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 12th 2021 05:26 PM -- Updated: December 12th 2021 05:29 PM
पड़ोसी के मकान में दबी मिली 3 साल की बच्ची की लाश, 8 दिनों से थी लापता

पड़ोसी के मकान में दबी मिली 3 साल की बच्ची की लाश, 8 दिनों से थी लापता

नूंह: हरियाणा के नूंह में लापता बच्ची का शव पड़ोस में निर्माणाधीन मकान में दबा हुआ मिला। 3 साल की बच्ची पिछले 8 दिनों से लापता थी। परिजन बच्ची की जगह जगह तलाश कर रहे थे। इसके साथ ही पुलिस भी बच्ची को तलाश कर रही थी, लेकिन आज बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस ने बच्ची के नीचे से दबी मिट्टी व अन्य साक्ष्य जुटाएं है। वहीं, मकान मालिक को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया है। पुन्हाना थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि पुन्हाना सिटी एरिया के गांव बासदल्ला निवासी तारिफ ने 5 दिसम्बर को अपनी 3 वर्षीय बच्ची मौसिना का गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने उपरांत बच्ची की तलाश में जुटी थी। वहीं परिजनों ने अपनी रिश्तेदारी सहित आसपास के इलाके में बच्ची को ढूंढने में लगे थे। लगातार आठ दिन से स्थानीय पुलिस भी जिले के थानों सहित आस पास के राजस्थान के थानों भी बच्ची के फोटो भेजकर गुमशुदगी के बारे में सूचना दी गई। शनिवार को तारीफ का पड़ोसी शौकीन अपने मकान में पड़ी हुई मिट्टी के ढेर को साफ कर रहा था कि तभी मिट्टी में बच्ची का हाथ दिखाई दिया, जिसके बाद शौकीन ने बच्ची के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने बच्ची के शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के साथ हादसा हुआ है या फिर बच्ची को मार कर दफनाया गया है, पुलिस इस बारे में बारीकी से जांच में जुटी है। पुलिस ने मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, जांच के बाद ही बच्ची की मौत का कारण पता लग पायेगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK