Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

90 यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे के बाद ड्राइवर फरार (Pics)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 07th 2020 09:26 AM -- Updated: July 07th 2020 09:28 AM
90 यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे के बाद ड्राइवर फरार (Pics)

90 यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे के बाद ड्राइवर फरार (Pics)

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र के लाडवा उपमंडल के बडशामी गांव में 90 यात्रियों से भरी यमुनागर से मुज्जफरपुर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में 35 लोग चोटिल हो गए। कुछ लोगों को लाडवा सामुदायिक केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई लेकिन 24 जख्मियों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। यात्रियों का कहना है कि नशे में धुत ड्राइवर बस पलटकर फरार हो गया। वहीं बस में सवार महिला यात्री ने बताया कि बस चालक बहुत ही तेज गाड़ी चला रहा था। चालक शराब के नशे में था जिसके कारण यह हादसा हुआ। Bus Accident in Haryana | Kurukshetra Accident | Haryana News महिला यात्री ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार एक सीट पर एक ही यात्री को बिठाया जाता है लेकिन एक सीट पर चार-चार लोगों को बिठाया गया। बस में करीब 90 से ज्यादा यात्री सवार थे। Bus Accident in Haryana | Kurukshetra Accident | Haryana News लाडवा के सरकारी अस्पताल में घायल महिला सुशीला देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ पटियाला से अम्बाला, अम्बाला से यमुनानगर और यमुनानगर से इस बस में बैठकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK