Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया

Written by  Arvind Kumar -- April 22nd 2021 09:24 AM -- Updated: April 22nd 2021 12:28 PM
केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया

केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है। इसी के चलते देशभर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। कई अस्पताल तो ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए कोर्ट की शरण में भी जा चुके हैं। [caption id="attachment_491447" align="aligncenter" width="700"] केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया[/caption] यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सपोर्ट को लेकर सरकार पर दोषारोपण कर फंसे विपक्षी यह भी पढ़ें- COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी इस बीच राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर आ रही है। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। ऑक्सीजन का कोटा 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दिया है। [caption id="attachment_491446" align="aligncenter" width="750"]Delhi केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया[/caption] ऑक्सीजन का कोटो बढ़ाए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। इसके लिए हम केंद्र के शुक्रगुजार हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। अस्पतालों में बिस्तरों की कमी साफ नजर आ रही है। हालांकि ऑक्सीजन का संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...