कैथल में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) गांव बदसुई में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी व गंडासियां चलीं जिसमें दोनों पक्षों के करीब 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक घायल को पटियाला रेफर किया गया था जिसकी देर रात मौत हो गई।
[caption id="attachment_273018" align="aligncenter" width="700"] बीते कल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया[/caption]
गौरतलब है कि कैथल के गांव बदसूई में गुरुद्वारा और मंदिर एक ही परिसर में बनाए गए हैं और दोनों को आपसी एकता की मिसाल माना जाता रहा है परंतु बीते कल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने अलग दीवार बनाने शुरू कर दी जिसको लेकर तकरार बढ़ गई और दोनों पक्षों में खूब लाठियां व गंडासिया।
[caption id="attachment_273019" align="aligncenter" width="700"]
फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और काफी तनाव बना है[/caption]
फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और काफी तनाव बना है। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : आपसी झगड़े ने ली युवक की जान, पहले तो बेरहमी से पीटा फिर गोली मारकर कर दी हत्या