Mon, May 19, 2025
Whatsapp

कैथल में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 23rd 2019 09:58 AM -- Updated: March 23rd 2019 10:02 AM
कैथल में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

कैथल में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) गांव बदसुई में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी व गंडासियां चलीं जिसमें दोनों पक्षों के करीब 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक घायल को पटियाला रेफर किया गया था जिसकी देर रात मौत हो गई। [caption id="attachment_273018" align="aligncenter" width="700"]Land Dispute बीते कल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया[/caption] गौरतलब है कि कैथल के गांव बदसूई में गुरुद्वारा और मंदिर एक ही परिसर में बनाए गए हैं और दोनों को आपसी एकता की मिसाल माना जाता रहा है परंतु बीते कल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने अलग दीवार बनाने शुरू कर दी जिसको लेकर तकरार बढ़ गई और दोनों पक्षों में खूब लाठियां व गंडासिया। [caption id="attachment_273019" align="aligncenter" width="700"]Police Force फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और काफी तनाव बना है[/caption] फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और काफी तनाव बना है। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह भी पढ़ेंआपसी झगड़े ने ली युवक की जान, पहले तो बेरहमी से पीटा फिर गोली मारकर कर दी हत्या


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK