Advertisment

कैथल में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
कैथल में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
Advertisment
कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) गांव बदसुई में मंदिर और गुरुद्वारे की जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी व गंडासियां चलीं जिसमें दोनों पक्षों के करीब 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक घायल को पटियाला रेफर किया गया था जिसकी देर रात मौत हो गई।
Advertisment
Land Dispute बीते कल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया गौरतलब है कि कैथल के गांव बदसूई में गुरुद्वारा और मंदिर एक ही परिसर में बनाए गए हैं और दोनों को आपसी एकता की मिसाल माना जाता रहा है परंतु बीते कल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने अलग दीवार बनाने शुरू कर दी जिसको लेकर तकरार बढ़ गई और दोनों पक्षों में खूब लाठियां व गंडासिया। Police Force फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और काफी तनाव बना है फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और काफी तनाव बना है। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह भी पढ़ेंआपसी झगड़े ने ली युवक की जान, पहले तो बेरहमी से पीटा फिर गोली मारकर कर दी हत्या-
-haryana-news kaithal-news ptc-news-haryana hindi-news-haryana dispute-in-two-groups temple-land gurudwara-premises
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment