Wed, Jun 25, 2025
Whatsapp

रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 20th 2021 09:52 AM
रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने एन.आई.टी. जोन, नगर निगम फरीदाबाद की विज्ञापन शाखा के क्लर्क को 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अमर सिंह निवासी गांव खेड़ी कलां, जिला फरीदाबाद ने राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह फ्लैक्स बोर्ड लगाने का काम करता है और उसने अमृता होम्स का एक फ्लैक्स बोर्ड 1 फरवरी 2021 में लगाया था। जिसको नरेन्द्र कुमार, क्लर्क ने फड़वा दिया था। [caption id="attachment_476265" align="aligncenter" width="700"]Haryana Vigilance 8,000 रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption] आरोपी क्लर्क ने इस सम्बंध में नरेन्द्र कुमार से बात की तो उसने फ्लैक्स बोर्ड लगाने की एवज में 10 हजार रुपये दस दिन के लिए व उसके बाद 3 हजार रुपये प्रति माह देने को कहा। अमर सिंह ने बताया कि वह 2 हजार रुपये पहले ही नरेन्द्र, क्लर्क को दे चुका है और नरेंद्र सिंह ने बाकि के 8 हजार रुपये भी देने को कहा है। [caption id="attachment_476264" align="aligncenter" width="700"]Haryana Vigilance 8,000 रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption] प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना प्राप्त होते ही थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया और निरीक्षक त्रिभवन, एस.वी.बी. फरीदाबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जान मोहम्मद, तहसीलदार, फरीदाबाद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। [caption id="attachment_476263" align="aligncenter" width="700"]Haryana Vigilance 8,000 रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption] शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व छाया गवाह (शैडो विटनेस) की मौजूदगी में नरेन्द्र कुमार, क्लर्क को शिकायतकर्ता अमर सिंह से 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है। यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस यह भी पढ़ें- किसान नेता बोले- जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK