Advertisment

सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

author-image
Arvind Kumar
New Update
सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
Advertisment
यमुनानगर। (अशोक यादव) रादौर के छोटाबांस में गुप्त सूचना के आधार पर
Advertisment
सीएम फ्लाइंग की टीम ने सरकारी अनाज के डिपो पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 2 घंटे वहां रखे स्टॉक की जांच की व डिपो संचालक से भी पूछताछ की। जांच के दौरान टीम को डिपो से कई क्विंटल आटा व कुछ अन्य सामग्री कम मिली। फिलहाल सीएम फ्लाइंग की टीम कार्रवाई की बात कह रही है।
Advertisment
publive-image CM Flying raid सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी सीएम फ़्लाइंग टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली थी कि छोटाबांस के डिपो संचालक अमनदीप से काफी मात्रा में अवैध रूप से रखा, गेहूं, आटा, तेल मिलेगा। जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल को साथ लेकर डिपो पर स्टॉक की जाँच की गई। यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- इस बार पिछले चुनाव की गलती नहीं करेगी बरोदा की जनता
Advertisment
CM Flying raid सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी जांच के दौरान नमक 15 किलो अधिक, आटा 5 क्विंटल 22 किलो अधिक व पांच लीटर सरसों का तेल अधिक पाया गया है। ऐसे में अब मामले की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत की जाएगी। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित CM Flying raid सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी बता दें कि सीएम फ्लाइंग द्वारा प्रदेशभर में आये दिन छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी सीएम फ्लाइंग ने रेड कर कई फैक्ट्रियों में दबिश दी थी। -
haryana-latest-news haryana-news-in-hindi cm-flying-raid raid-on-govt-depot
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment