घणघस खाप की सराहनीय पहल, सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का लिया फैसला
भिवानी। (कृष्ण सिंह) घणघस खाप ने राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन कर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की सराहनीय पहल की है। भिवानी के धनाना गांव में आयोजित इस महासम्मेलन में दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, नशा को खत्म करने तथा खेलों व शिक्षा को बढ़ावा देने के 11 मुद्दों पर सहमति जताई। खाप ने एकमत से कहा कि अगला सम्मेलन पंजाब में होगा और तब तक सभी मुद्दों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा।
[caption id="attachment_392649" align="aligncenter" width="700"]
घणघस खाप की सराहनीय पहल, सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का लिया फैसला[/caption]
बता दें कि खाप के राष्ट्रीय महासम्मेलन में हरियाणा के साथ पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व यूपी से हजारों घणघसों ने भाग लिया। इस अवसर पर 16 आईएएस, आईपीएस, एचसीएस व कई अधिकारियों, अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले 22 खिलाड़ियों तथा 90 साल से ऊपर के 25 बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया।
[caption id="attachment_392650" align="aligncenter" width="700"]
घणघस खाप की सराहनीय पहल, सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का लिया फैसला[/caption]
घणघस खाप की सराहनीय पहल, सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का लिया फैसला[/caption]
घणघस महासम्मेलन के बारे में बताते हुए मास्टर राजसिंह घणघस, बलदेव घणघस और प्रेम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन करने का उद्देश्य समाजिक बुराईयों को खत्म करके भाईचारे के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने बताया कि आज डीजे, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज व नशे जैसी बुराईयों को खत्म कर बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें पढ़ाई व खेलों की तरफ अग्रसर करने के लिए 11 मुद्दों पर सहमती बनी है। उन्होने कहा कि अगला घणघस महासम्मेलन पंजाब में होगा और तब तक सभी मुद्दों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा और जो नियमों को तोड़ेगा उसे भाईचारे के तौर पर समझाया और जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद के गांव पावटा का बेटा बना मुंबई का पुलिस आयुक्त
---PTC NEWS---